Which का प्रयोग english में करना सीखकर which relative pro noun के वाक्य english में बोलना सीखिए which relative pronoun ka English mein use karna seekhkar apne English improve karen
Use of Which as a pronoun
Which का प्रयोग nonliving things
के लिए होता है |
अगर हिंदी वाक्य में जो
शब्द किसी वास्तु या जानवर के लिए हो तो जो का अनुवाद हिंदी वाक्य में which से या
that से करते हैं |
जो पेन तुमने मुझे दिया था
वो खराब हो गया है |
The pen which you gave me
has gone out of order.
यही कमीज है जो मुझे सबसे
ज्यादा पसंद है |
This is the shirt which I
like most.
जो लैटर पोस्टमेन दे के गया
है वह मुझे लाकर दो |
Bring me the letter which
the postman left.
यह रही वो अंगूठी जो मुझे
मिली थी |
Here is the ring which I
found.
जो अंगूठी तुम्हे मिली थी
वो लाकर दो |
Bring me the ring that
you found.
उस हार की कीमत जो उसके गले
में देख रही हो 5 लाख है |
The cost of that necklace
which you see in her neck is 5 lakh.
वह साइकिल जो वहाँ कड़ी है
मेरे दोस्त की है |
The bicycle which is
standing there belongs to my friend.
टहनी पे जो चिड़िया बेठी है
वो बुलबुल है |
The bird which is sitting
on the branch is nightingale.
जो किताब टेबल पे पड़ी है वो
मेरी है |
The book which is on the
table is mine.
क्या तुम्हे वह घडी मिल गई
जो खो गई थी |
Have you found the watch
which you lost.
यह एक शानदार मौका था जो
तुमने खो दिया |
It was a magnificent
chance which you lost.
वह किताब जो कल मैंने खरीदी
थी वह बहुत अच्छी है |
The book which I bought
yesterday is very good.
जो उत्तर तुमने दिया है वह
सही नहीं है |
The answer which you gave
is not right.
मैं वह किताब पढ़ चूका हु जो
तुमने मुझे दी थी |
I have read the book
which you gave me.
क्या तुमने वह किताब पढ़ली
जो मेने तुम्हे दी थी |
Have you read the book
that I gave you?
ऊपर दिए वाक्यों में आप
which की जगह that भी use कर सकते है | ऐसे वाक्यों में that का प्रयोग living और
nonliving दोनों के लिए होता है |
No comments:
Post a Comment