Wednesday, 11 May 2016

DAY 4 PRACTICE OF VERB TO BE english bolna kaise seekhen



अब तक हम लोगो ने verb  to be  किसी सेंटेंस मैं कैसे use करते है सीखा।
अब हमें verb  to be वाले सेंटेंस की प्रैक्टिस करेंगे जो हम अपनी डेली लाइफ मैं बोलते हैं।
आप हर एक सेंटेंस की प्रैक्टिस करियेगा ताकि आप इन सेंटेंस को अपनी डेली लाइफ मैं आसानी से use  कर सके।

उसके इरादे सही नहीं हैं।
His intentions are not good.

दादी जी कुछ बहरी हैं।
Granny is little deaf.

वह एक नंबर का बेवकूफ है।
He is stupid of first order.

मेरा ऐसा इरादा नहीं था।
Such was not my intention at all.

वह सफलता के नशे मैं चूर है।
You are drunk with success.

दादा जी कुछ ऊँचा सुनते हैं।
Grand father is hard of hearing.

यह ट्रीट मेरी तरफ से।
This treat is on me.

आगे रोड कैसी है।
How is road ahead.

उत्तर मेरी जबान पर है।
The answer is on the tip of my tongue.

मैं दुविधा मैं हूँ।
I am in dilemma.

वह काम मैं व्यस्त हैं।
He is engaged in work.

कमल के सगाई रेखा से हुई है।
Kamal is engaged to Rekha.

मोहन ग्राहक के साथ व्यस्त है।
Mohan is engaged with the customer.

उसकी  शुक्रवार से आने के उम्मीद है।
He is expected to come by Friday.

उसकी  शुक्रवार को आने के उम्मीद है।
He is expected to come on Friday.

सूरज निकले देर हो गई है।
It is long after sunrise.

हम बहुत जल्दी आ गए।
We are too early.

तुम अपने बारे मैं बिलकुल लापरवाह हो।
You are quite careless about yourself.

तुम जब देखो कुछ न कुछ उल्टे काम करते रहते हो।
You are always up to some mischief.

मैंने जाने का पक्का इरादा किया है।
I am determined to go.

मैं दौलत का भूका नहीं हूँ।
I am not after money.

सड़क मरम्मत के लिए बंद है।
The road is closed for repairing.

बाकी  सब ठीक है।
Rest everything is fine.

शादी सिर्फ पांच दिन दूर है।
Wedding is only five days away.

परीक्षा दो दिन बाद होगी।
Examination will take place after two days.

कमल किस तरह का आदमी है।
What sort of person is Kamal.
यह तो रोज की बात है।
It is everyday occurrence.

आज तुम इतने लेट क्यों हो।
Why are you so late today?

यह तो सचमुच अच्छी खबर है।
This is indeed good news

हम भी लाचार हैं।
We too are helpless.

तुम हमेशा यही कहते हो।
That is what you always say.

वह पूरा का पूरा बदमाश है।
He is out and out a rascal

काम कैसा चल  रहा है।
How is your business.

पहले से अच्छा।
Better then before.

ईश्वर की कृपा से सब ठीक हैं।
By God's grace all are fine.

आपका काम कबीले तारीफ है।
Your work is praiseworthy.

तुम आधा घंटा लेट हो।
You are late by half an hour.

बच्चा ही तो है।
He is but a child.

क्या ये ट्रैन Delhi  के लिए है।
Is this train to Delhi?

वह न अच्छा है और न बुरा।
He is no better no worse.

किसका दोष है।
who is to blame?

चावल सस्ता है।
Rice is cheap.

गेहूँ  महंगा है।
wheat is dear.

यह सुनी सुनाई बात है।
This is only hearsay.

आज कौन कौन से पकवान बने हैं।
What dishes are cooked today?

मेरा यह इरादा बिलकुल नहीं था।
That was not my intention at all.

मेरा यह मतलब बिलकुल नहीं था।
That was not my meaning at all.

यह कैसे मुमकिन है।
How is that possible?

No comments:

Post a Comment

Disqus Shortname