Double interrogative sentences को English में बोलना सीखें | How to translate double Interrogative sentences in English?
क्या तुम जानते हो कि उसका
इरादा क्या है ?
इस तरह के वाक्य को दो
interrogative sentences को जोड़ के बनाया जाता है | इस तरह के वाक्यों मैं दो
प्रश्न एक साथ पूंछे जाते हैं |
इस तरह sentence को english
मैं translate करने का तरीका ये है कि पहले question वाले sentence को
interrogative sentence की तरह ही
translate करें और इसके बाद question word लिखे फिर बाद के sentence को
affirmative sentence की तरह translate करे |
क्या तुम जानते हो कि उसका
इरादा क्या है ?
Do you know what his intention
is?
इस translation मैं हमने पहले
question को interrogative sentence की तरह translate किया है फिर बाद वाले
question के question word को लिखके बाद वाले question को affirmative sentence की
तरह translate किया है |
नीचे दिए sentences कि
प्रैक्टिस करके आपको इस तरह के sentence
translate करने आ जायेंगे |
आपको नीचे दिए sentence कि खूब प्रैक्टिस
करनी है ताकि इस तरह के sentence बोलने मैं आपको कोई परशानी ना हो | और आप fluently इस तरह के sentence
बोले |
क्या आप जानते है कि
शताब्दी एक्सप्रेस कब आती है ?
Do you know the time when the Shatabdi express arrives?
क्या आप जानते है कि
अब उसके पापा कैसे हैं ?
Do you know who his father is now?
क्या आप जानते है कि
स्टेशन जाने का सबसे छोटा रास्ता कोनसा है ?
Do you know which the shortest way to station is?
राकेश कौन है और कहा
रहता है ?
Who is Rakesh and where he lives.
क्या वह जानती है कि
मोंहन कहाँ रहता है ?
Does she know where Mohan lives?
क्या तुम बता सकते
हो कि सोना कहाँ पाया जाता है ?
Can you tell me where gold is found?
यह किसकी किताब है
और इसे कौन पढता हैं ?
Whose book is this and who reads it?
क्या तुम जानते हो
कि वह कहाँ रहता है ?
Do you know where he lives?
क्या वह जानता है कि
तुम कहा रहते हो ?
Does he know where you live?
क्या तुम जानते हो
के ताज होटल कहा हैं ?
Do you know where the taj hotel is?
क्या आप जानते हैं
कि वह कब आता है ?
Do you know when he comes?
क्या आप जानते है कि
वह कहाँ काम करता है ?
Do you know where he works?
क्या आप जानते हैं
कि वह कहाँ जाता है ?
Do you know where he goes?
क्या आपने जानते हैं
कि उसकी तनख्वा क्या है ?
Do you know what his salary is?
क्या आपने जानते है
कि वह क्या करता है ? ?
No comments:
Post a Comment