Wednesday, 11 May 2016

Day 6 Present continuous tense | English speaking course in hindi


जब बोलते समय काम चल रहा हो तो वहाँ present continuous tense होता हैं |इस टेंस के हिंदी वाक्यों मैं रहा है, रही है, रहे हैं आता है |
वह गा रही है |
She is singing.

सेना हमारी तरफ बढ़ रही है |
Army is heading towards us.

तुम मुझे कहाँ ले जा रहे हो ?
Where are you taking me to?

अब तुम्हे किसका इंतिज़ार है ?
Who are you expecting now?


Near future के किसी प्लान को बताने के लिए भी present continuous tense का प्रयोग किया जाता है

पापा कल आ रहे हैं
Father is coming tomorrow.
मैं आज सिनेमा जा रहा हूँ
I am going to cinema tonight.

कुछ हिंदी के वाक्य बोलने मैं तो present continuous tense  लगते हैं पर उनको हम present indefinite tense मैं translate करते हैं |
इस तरह के वाक्यों मैं देखने के साथ साथ हम वास्तु की अवस्था का अनुमान लगाते हैं |
इस तरह के वाक्यों मैं हम देखी जाने वाली वास्तु की स्थिति के बारे मैं पूर्ण आश्वस्त नहीं होते हैं , मतलब हम स्थिति का सिर्फ अनुमान लगाते हैं हम 100% sure नहीं होते कि हमारा अनुमान बिलकुल सही है |

उदहारण

जैसे आप इस वाक्य को देखें अब तुम्हे कैसा लग रहा है तो पढने मैं ये वाक्य present continuous tense  का लग रहा है पर क्योंकि कहने वाला दूसरे शख्स की स्थिति के बारे मैं 100% sure नहीं है कि वह अच्छा महसूस कर रहा है या बुरा | इस लिए ऐसे sentence को हम present indefinite tense मैं बनायेंगे |

अब तुम्हे कैसा लग रहा है
How do you feel now?

इस वाक्य को अक्सर हम इलाज के बाद मरीज से पूंछते हैं |
इसके उत्तर मैं मरीज कह सकता है कि
अब मुझे अच्छा लग रहा है |
I am feeling good.

यहाँ हमने  present continuous tense का प्रयोग इसलिए किआ हैं क्योंकि बोलने वाला अपनी स्थिति के बारे मैं 100% sure है |
इसतरह के वाक्यों मैं अक्सर निम्नलिखित क्रिया का प्रयोग होता है
Appear
Look
Seem
Smell
Feel

structure - appear

यह लड़की तुमसे ज्यादा होशियार लग रही है |
This girl appears to be smarter than you.

look

यह शर्ट मुझपर कैसी लग रही है  |
How does this shirt look on me?

यह साड़ी कैसी लग रही है ?
How does this sadi look?

क्या बात है ? बहुत खुश लग रहे हो |
What is the matter? You look very happy.


Seem

यह किसी जानवर का लग रहा है |
It seems to be of any animal.

यह शुध घी की बनी लग रही है |
It seems to be made of pure ghee.
Feel

अब तुम कैसा महसूस कर रहे हो ?
Now, how do you feel now?

क्या तुम्हे प्यास लग रही है ?
Do you feel thirst?

 Smell

मुझे खतरे की बू आ रही है |
I smell danger around.

अगर हम वास्तु कि स्थिति के बारे मैं 100% sure होते हो हैं तो इस तरह के वाक्यों को हम present  continuous tense  मैं ही बनायेंगे |
 जैसे
मुझे भूक लग रही है |
I am feeling hunger.
मुझे प्यास लग रही है |
I am feeling thirst.
Structure – ऐसे लग रहे हो जैसे कि..... appear as if

तुम ऐसे लग रहे हो जैसे कि तुम भिकारी हो |
You appear as if you are a beggar.

Subject + appear (s/es) + as if + sentence

इस वाक्य को हम हिंदी मैं दूसरी तरह से भी कहते हैं | जैसे हम ऊपर दिए वाक्य को ऐसे भी कह सकते है कि तुम भिकारी लग रहे हो |
इस sentence को translate करने के लिए  as if  हटाकर  to be का प्रयोग करते हैं और as if  के बाद वाले noun को हटा देते हैं |

तुम भिकारी लग रहे हो |
You appear to be a beggar.
Subject + appear (s/es)  +to be + a/an + name/adjective

तुम जोकर लग रहे हो |
You appear to be joker.

तुम पागल रहे हो
You appear to me mad.
Structure -  मन कर रहा है .... feel like
Subject + feel + like + gerund + object

आज मेरा घूमने का मन कर रहा है |
I feel like wandering today.

मेरा चाय पीने का दिल कर रहा है |
I feel like drinking tea.

मेरा सिगरेट पीने का दिल कर रहा है |
I feel like smoking .

मेरा पढने का दिल नहीं कर रहा |
I don’t feel like studying.

मेरा काम करने में मन नहीं लग रहा है
I don’t feel like working.

आजकल मेरा किसी और चीज़ में मन नहीं लगता
Now a days, I don’t feel like doing anything else

आज कल मेरा किसी काम में मन नहीं लगता |
I don't feel like doing anything.

No comments:

Post a Comment

Disqus Shortname