That ka prayog Relative pronoun ki tarah karna seekh kar apni English improve karen
Relative pronoun That का प्रयोग करना सीखकर अपनी इंग्लिश improve करें
Use of that as relative pronoun
मैंने वो घडी खो दी जो
तुमने मुझे दी थी |
I have lost he watch that
you gave me.
इस वाक्य में दो वाक्य है
पहला मैंने घडी खो दी | दुसरे वाक्य में यह बताया है की कोनसी घडी खोई है | और इन
दोनों वाक्यों को “जो” शब्द से जोड़ा है | इस जो शब्द को हिंदी में Relative Pro
noun कहते हैं | हिंदी में relative pro noun एक ही शब्द होता है “जो” चाहे हम
living things जैसे इंसान की बात करें और चाहे बेजान वास्तु बात करें | पर english
में ऐसा नहीं है | अगर हिंदी में “जो शब्द इंसानों के लिए use हुआ है तो इसकी
english बनाने में हम “who” या “that” कर प्रयोग करते हैं |
और अगर “जो” शब्द nonliving
things के लिए use हुआ है तो “जो” की english बनाने में हम “which” या “that” का
use करते हैं |
नोट: That का प्रयोग हम
living और nonliving दोनों चीजों की english बनाने में होता है |
जो कुत्ते भोंकते है वो
काटते नहीं |
The dog that barks does
not bite.
यही लड़का है जिसके बारे में
मैंने तुम्हे बताया था |
This is the boy that I
told you of.
वह जो मेरे साथ नहीं मेरे
खिलाफ है |
He that is not with me is
against me.
जो मोबाइल तुमने मुझे दिया
था वो काम नहीं कर रहा |
The mobile that you gave
me has gone out of order.
वैसे तो हम that को which
और who कि जगह use कर सकते हैं पर कुछ जगह ऐसी है जहाँ हम “जो” शब्द की english
बनाने में सिर्फ that का ही प्रयोग करते हैं |
After adjective in the
superlative degree.
अगर हम वाक्य में
superlative degree का adjective use करते हो तो “जो” के लिए सिर्फ that का ही
प्रयोग करते हैं | हिंदी वाक्य में superlative degree पहचानने के लिए वाक्य में
“सबसे ज्यादा सबसे अच्छा सबसे बड़ा जैसे शब्द को देंखे |
नीचे दिए गए वाक्यों को
देखके इस तरह के sentence समझने कि कोशिस करें |
यह सबसे अच्छा है जो हम कर
सकते हैं |
This is the best that we
can do.
इस वाक्य में हम that की
जगह which use नहीं कर सकते
यह सबसे अच्छा खाना है जो
हमने कभी चखा हो |
This is the best food
that we ever tested.
इस गांव में जो सबसे बड़ा घर
है वो मेरा है |
The house that is the biggest
in the village is mine.
No comments:
Post a Comment