present perfect tense की पहचान -
किसी अभी अभी पूर्ण क्रिया
को बताने के लिए present
perfect tense का प्रयोग किया जाता है |
वह अभी अभी बाहर गया है
He has just gone out.
Present perfect tense को पहचानने का एक आसान तरीका ये है कि present perfect टेंस
मैं काम के ख़त्म होने पे ज्यादा जोर दिया होता है
वह दिल्ली जा चूका है |
He has gone to Delhi.
अब अगर दिल्ली जाने के काम
के ख़त्म होने पर ज्यादा जोर न हो तो यह वाक्य past indefinite का बन जायेगा |
वह दिल्ली गया था |
He went to Delhi.
Present perfect के कुछ और example
मैं तुम्हे दो बार बोल चूका
हूँ |
I have told you twice.
मैं यह गाना सुन चूका हूँ |
I have heard this song.
मैं अपना काम ख़त्म कर चुका
हूँ |
I have finished my work.
Present perfect tense का प्रयोग ऐसी past
घटना को बताने के लिए भी होता है जब हम उस काम के वर्तमान के असर पर ज्यादा जोर देते हैं |
उसने सब बिस्कुट खा लिए हैं
|
He has eaten all the
biscuit.
इस sentence मैं इस बात पे
जोर है कि वह सारे बिस्कुट खा चूका है और अब कुछ बचा नहीं है |
इस तरह कि घटना हमारे घरो
मैं होती रहती है जब हमारा भाई सब बिस्कुट खा लेता था तो हम ऐसे ही चिल्लाते थे |
मम्मी देखो भैया ने सब बिस्कुट खा लिए | तो ऐसे sentence हमें present perfect
tense मैं ही बनाते हैं |
उसने अपनी ऊँगली काट ली है
|
He has cut his figure.
इस तरह के वाक्य भी हम अपनी
लाइफ मैं बोलते रहते हैं जैसे कोई अपनी ऊँगली काट लेता हैं तो हम कहते है देखो उसने अपनी ऊँगली काट ली | मतलब
present perfect tense मैं काम बिलकुल अभी अभी ख़तम हुआ होता
है | आपको इन सिचुएशन से ये पता चल जायेगा कि present perfect tense कब use होता
है |
मैं अपना काम ख़त्म कर चूका
हूँ |
I have completed my work.
तुम्हारे पश्चाताप के आंसुओ
ने तुम्हारे पाप धो दिए |
Your tears of repentance
have washed off your sins.
ऐसी क्रिया को बताने के लिए
भी present perfect tense का प्रयोग होता है जो भूतकाल मैं शुरू हुई हो और वर्तमान
कल तक चल रही हो |
जैसे -
वह पिछले हफ्ते से बीमार है
He has been ill since
last week.
ऊपर दिए वाक्य से पता चलता
है कि बीमार होने की क्रिया भूतकाल मैं शुरू हुई थी और अभी तक चल रही है मतलब वह अभी भी बीमार है इसलिए यह वाक्य
present perfect tense का है
हमने कुछ महीनो से राम को
नहीं देखा |
We have not seen Ram for
several months.
मैं उससे बहुत दिनों से
जानता हूँ |
I have known him for a
long time.
उस दिन से मैंने उसे नहीं
देखा |
I have not seen him since that day.
मैंने कल से कुछ
नहीं खाया |
I have eaten nothing since yesterday.
वह यहाँ 9 बजे से है
|
He has been here since yesterday.
वह कई दिनो से सोया
नहीं है |
He has not slept for few days.
क्या तुमने गीता पढ़ी है |
Have you read gita?
नोट – present perfect tense or past indefinite tense हिंदी मैं लगभग एक
से लगते हैं और हिंदी वाक्यों को बोलते वक़्त ये फर्क करना मुश्किल हो जाता है कि
ये sentence persent perfect टेंस कर है या past indefinite का |
इन दोनों tense मैं differentiate करने का एक आसान तरीका ये है कि present perfect टेंस मैं क्रिया मतलब काम के
पूर्ण होने पे ज्यादा जोर होता है जबकि past indefinite tense मैं क्रिया पे
ज्यादा जोर होता है |
जैसे
मैंने गीता पढ़ी थी | इस
sentence मैं गीता के पढने पे ज्यादा जोर है इसलिए इस वाक्य को हम past indefinite टेंस मैं बनायेंगे |
अब ये वाक्य ले
मैं गीता पढ़ चूका हूँ
इस वाक्य मैं गीता को पढने
का काम ख़त्म होने पे ज्यादा जोर है | इसलिए इस वाक्य को हम present perfect टेंस
मैं बनायेंगे |
इसी तरह
मैं दिल्ली घूमा था | यह
वाक्य past indefinite का है
I visited Delhi.
मैं दिल्ली घूम चूका हूँ |
इस वाक्य मैं दिल्ली घूमने के काम के पूरा होने पे ज्यादा जोर है इस लिए ये
present perfect टेंस का sentence है
मैं दिल्ली घूम चूका हूँ |
I have visited Delhi.
कुछ words present perfect
tense मैं ही ज्यादा use होते हैं | ये words नीचे दिए गए हैं |
Just
Ever
So far
Yet
Already
वह अभी आया हैं
He has just come.
क्या तुम उससे कभी मिले हो
Have you ever met him?
अब तक मैंने बहुत सी चीजे
देख ली हैं
I have seen many things
so far.
मैंने अभी तक नहीं किया |
I have not done yet.
मैं उससे अभी तक नहीं मिला
|
I have not met him yet.
मैं यह movie पहले ही देख
चूका हूँ
I have already watched
this movie.
मैं उसे पहले ही बोल चूका हूँ
|
I have already spoken to
him.
Structure – कभी नहीं देखा .... has/have never seen
इतना बड़ा घर मैंने कभी नहीं
देखा |
Such a big house I have
never seen.
इतनी सुन्दर लड़की मैंने कभी
नहीं देखी |
I have never seen such a
beautiful girl.
इतना बड़ा हीरा मैंने कभी
नहीं देखा |
Such a big diamond I have
never seen.
इतनी तेज बारिश मैंने कभी
नहीं देखी |
Such a heavy rain I have
never seen.
इतना लम्बा आदमी मैंने कभी
नहीं देखा |
Such a tall main I have
never seen.
इतनी मोटी औरत मैंने कभी
नहीं देखी |
Such a fat woman I have
never seen.
इतना स्वादिस्ट खाना मैंने
कभी नहीं खाया |
Such a delicious food I
have never eaten.
Structure – पूरी ज़िंदगी मैं नहीं देखा
इतना बड़ा मैला मैंने अपनी
पूरी ज़िंदगी मैं नहीं देखा
Such a big fair I have
not seen in my entire life.
इतनी निर्मम हत्या मैंने
अपनी पूरी ज़िंदगी मैं नहीं देखी
Such a heinous murder I
have not seen in my entire life.
ऐसी दुर्घटना मैंने अपनी
पूरी ज़िंदगी मैं नहीं देखी
Such an accident I have
not seen in my entire life.
इतना अच्छा गाना मैंने अपनी
पूरी ज़िन्दगी मैं नहीं सुना
Such a good song I have
not listened in my entire life.
इतना अच्छा काम मैंने अपनी
पूरी ज़िन्दगी मैं नहीं किया
Such a good work I have
not done in my entire life.
इतना अच्छा इंसान मैंने
अपनी पूरी ज़िन्दगी मैं नहीं देखा
Such a good man I have
not seen in my entire life.
इतना कमीना इन्सान मैंने
अपनी पूरी ज़िन्दगी मैं नहीं देखा
Such a mean man I have
not seen in my entire life.
उसके जैसा इंसान मैंने अपनी
पूरी ज़िंदगी मैं नहीं देखा |
I have not seen a man like him in my entire
life.
Structure – तब से....
मैंने तब से उसे नहीं देखा
|
I have not seen him since.
इस तरह के वाक्यों मैं तब
से की english since लिखते हैं | और since sentence के लास्ट मैं आता है |
मैं तबसे यहीं हूँ |
I have been here since.
मैंने तबसे उससे बात नहीं
की |
I have not talked to him
since.
उसने तबसे अपने भाई को नहीं
देखा |
He has not seen his
brother since.
मैंने तबसे उस लड़के को नहीं
देखा |
I have not seen that boy
since.
क्या तुमने उसे तबसे कही
देखा है |
Have you seen him
anywhere since.
Structure – जब से ...........
जबसे तुम गए हो मैंने कोई
फिल्म नहीं देखी |
Since you went I have not
seen any movie.
वह जबसे दिल्ली से आया हैं
उसकी तबियत ठीक नहीं है |
Since he returned from
Delhi he has not been well.
जबसे वह गया है उसने अपनी
माँ को कॉल नहीं की है |
Since he went he has not
call his mother.
जबसे मेरा बेटा गया है उसने
कोई पैसा नहीं भेजा |
Since my son went he has not sent any money.
Practice of the present indefinite tense
मैंने तुम्हे पहले
कहीं देखा है |
I have seen you somewhere before.
मैं इस खेल को खेलना
भूल गया हूँ |
I have forgotten how to play this game.
तुम अपना काम ख़त्म
करके जा सकते हो |
You can go when you have finished your work.
मुझे यकीन है कि
तुमने गलती की है |
I am certain you have made a mistake.
किसी ने मेरी जेब कट
ली |
Someone has picked my pocket.
यह स्पष्ट नहीं है
कि ये किसने किया |
It is not clear who has done this.
क्या तुमने खबर सुनी
?
Have you heard the news?
क्या तुमने मुझे
पहले कही देखा है ?
Have you seen me somewhere before?
मैंने यह पहले कहीं
सुना है |
I have heard this somewhere before.
मैं तुम्हे दो बार
बोल चूका हूँ |
I have told you twice.
तुम यहाँ कब से हो |
Since when have you been here?
Structure - बातो मैं आकर being trapped
someone story.
उसकी बातों मैं आकर
मैंने उसे पैसे दे दिए |
I have given him money being trapped in his story.
Structure – कभी – ever
क्या मैंने कभी
तुम्हे धोखा दिया हैं ?
Have I ever deceived you?
क्या तुमने कभी उसे
ग़ुस्से मैं देखा है ?
Have you ever seen him in anger?
क्या तुम कभी उससे
मिले हो ?
Have you ever met him?
क्या तुमने कभी हवाई
जहाज से सफ़र किया है ?
Have you ever traveled by air plane?
क्या तुमने कभी सच
बोला है ?
Have ever spoken truth?
क्या तुम कभी विदेश
गए हो ?
Have you ever gone abroad?
क्या तुमने कभी पिज़्ज़ा
खाया हैं ?
Have you ever eaten pizza?
No comments:
Post a Comment