Wednesday, 11 May 2016

Day 18 - Indirect interrogative sentences ko English mein translate karna seekh kar apni English improve kare

 

Indirect interrogative sentences ko English mein bolna sikh kar apni English improve karen
Learn how to speak indirect interrogative sentences through Hindi


Indirect interrogative sentence
इस तरह के sentence मैं प्रशन पूंछने से पहले एक और वाक्य होता है | इन वाक्यों मैं question directly नहीं पूंछा जाता | इस तरह के sentence दो वाक्यों को जोड़ के बनाये जाते हैं |
जैसे - बताओ मुझे कि पोस्ट ऑफिस कहाँ है |
इस sentence मैं do वाक्य हैं एक बताओ मुझे और दूसरा पोस्ट ऑफिस कहाँ है |
बताओ मुझे कि english –  tell me  होगी और पोस्ट ऑफिस कहाँ है के english –  Where is the post office.
Normally लोग इस वाक्य बताओ मुझे कि पोस्ट ऑफिस कहाँ है |”  कि english ये बनाते है
Tell me where is the post office.
इस वाक्य की ये ट्रांसलेशन सही नहीं है
जब interrogative sentence किसी वाक्य से जुडा होता है तो हम interrogative sentence को affirmative sentence  की तरह ही बनाते हैं |
इस तरह के sentence मैं helping verb या main verb को subject के बाद ही रखते हैं
ऊपर दिए sentence का सही ट्रांसलेशन नीचे दिया है |
बताओ मुझे कि पोस्ट ऑफिस कहाँ है |
Tell me where the post office is.
 इस sentence में is helping verb को subject पोस्ट ऑफिस के बाद रखा है |
बताओ मुझे वह स्कूल कब जाता है |
 Tell me when he comes to school.
इस sentence मैं main verb come subject के बाद आई है और come के साथ s जुडा है ऐसा इसलिए है क्योंकि इस तरह के sentences मैं हम interrogative sentence को affirmative sentence के तरह बनाते हैं |

Indirect interrogative वाक्यों के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं | आप इन sentence की खूब प्रैक्टिस करे और इनको अपनी लाइफ मैं बोलना शुरू करे ताकि आपको इस तरह के sentence बोलने मैं कोई hesitation न रहे |
बताओ मुझे कि तुम इतना क्यों खेलते हो.
 Tell me why you play so much
पूंछो उससे कि वो बाइक क्यों खरीदना चाहता है
Ask him why he wants to buy a bike.
तुम जानते नहीं कि मैं किस तरह का आदमी हूँ
You don’t know what sort of man I am.
वह जानता नहीं कि मैं किस तरह का आदमी हूँ
He doesn’t know what sort of man I am.
मैं नहीं जानता कि वो क्या चाहता है
I don’t know what he wants.
वह नहीं जानता कि मैं कहाँ रहता हूँ
He doesn’t know where I live.
बोलो तुम इस बारे मैं क्या सोंचते हो
Tell me what you think about it.
बताओ मुझे कि रेलवे स्टेशन कहाँ है
Tell me where the railway station is.
पूंछो उससे कि वह क्या चाहता है
Ask him what he wants.
पूंछो उससे कि वह सिगरेट क्यों पिता है
Ask him why he smokes.
पूंछो उससे कि वो कब उठता है
Ask him when he gets up.
पूंछो उससे कि वह क्या करना चाहता है
Ask him what he wants to do.
कोई नहीं जानता कि वो कहा रहता है
 Nobody knows where he lives.

1 comment:

Disqus Shortname