Wednesday, 11 May 2016

Day 43 learn Passive voice of can could have should have and has to in Hindi

 

Can could have should have wale sentences ki passive voice banana sikhen


Use of can in passive voice

जब हिंदी वाक्य के अंत में जा सकता है आता है तो can + verb  की third form का प्रयोग करते हैं |
Passive voice में हिंदी वाक्यों में क्रिया में आ, ई या ऐ की मात्रा जुडी होती है
Passive voice को English में translate करने का तरीका
Subject + can be + verb 3rd form  + (by + object) optional
Spoken English में हम अक्सर by + object वाले part को use नहीं करते इसलिए इसे optional रखा गया है 


तुम्हे खिलाया जा सकता है |
You can be played.

Use of could have in passive voice

जब हिंदी वाक्य के अंत में जा सकता था आता है तो could have  + been + verb  की third form का प्रयोग करते हैं |+

Passive voice में हिंदी वाक्यों में क्रिया में आ, ई या ऐ की मात्रा जुडी होती है
Passive voice को English में translate करने का तरीका
Subject + Could have been + verb 3rd form  + (by + object) optional
Spoken English में हम अक्सर by + object वाले part को use नहीं करते इसलिए इसे optional रखा गया है 
तुम्हे पीटा जा सकता था |
You could have been beaten.
दुर्घटना रोकी जा सकती थी |
Accident could have been stopped.

Use of should in passive voice

जब हिंदी वाक्य के अंत में जाना चाहिए  आता है तो should + verb  की third form का प्रयोग करते हैं |
Passive voice में हिंदी वाक्यों में क्रिया में आ, ई या ऐ की मात्रा जुडी होती है

Passive voice को English में translate करने का तरीका
Subject + should be + verb 3rd form  + (by + object) optional
Spoken English में हम अक्सर by + object वाले part को use नहीं करते इसलिए इसे optional रखा गया है 
पौधे उगाये जाने चाहिए |
Plant should be planted.
यह दरवाजे रात में बंद रहने चाहिए |
These doors should be shut at night.

Use of should have in passive voice

जब हिंदी वाक्य के अंत में जाना चाहिए था आता है तो should have + been + verb  की third form का प्रयोग करते हैं |
Passive voice में हिंदी वाक्यों में क्रिया में आ, ई या ऐ की मात्रा जुडी होती है
Passive voice को English में translate करने का तरीका
Subject + should have been + verb 3rd form  + (by + object) optional
Spoken English में हम अक्सर by + object वाले part को use नहीं करते इसलिए इसे optional रखा गया है 
उसे रोका जाना चाहिए था |
He should have been stopped

Near future में होने वाली घटना का passive voice

Passive voice को English में translate करने का तरीका
Subject + is/am/are/was/were + to be  + verb 3rd form  + (by + object) optional
Spoken English में हम अक्सर by + object वाले part को use नहीं करते इसलिए इसे optional रखा गया है 

उसका कत्ल होने वाला है |
He is to be murdered.
तुम मुझसे पीटने वाले हो |
You are to be beaten by me.

No comments:

Post a Comment

Disqus Shortname