Use of One Pronoun in English speaking
One को pronoun की तरह use
करने पर One का अर्थ “वाला” होता है | उदहारण के लिए नीचे दिया गए sentence को
पढ़िए |
यह वाली उससे अच्छी
है
This one is better than
that.
हम इस तरह के sentence
हिंदी में बहुत बोलते हैं | अब क्यूंकि हमें english में बात करना सीखना है तो
हमें इस तरह के sentence भी english में बोलने आने चाहिए | नीचे दिए हुए sentence
को पढके आपको पता चल जायेगा कि इस तरह के sentences का english सीखने के लिए बोलना
आना कितना जरुरी है |
आप कौन सी वाली खरीदना पसंद
करेंगे ?
Which one would you like
to buy?
वो वाली दिखाना |
Show me that one.
वो वाला मेरा है |
That one is mine.
यह वाला मेरा है |
This one is mine.
कौन सी कार तुम्हारी
है ? लाल वाली या नीली वाली ?
Which is your car, the
red one or the blue one?
कोनसी वाली चाहिए तुम्हे ?
Which one do you want?
यहाँ बहुतसी किताबे हैं |
कोनसी वाली तुम्हारी है
There are lots of books
here. Which ones are yours?
नया मोबाइल पुराने वाले से
काफी हल्का है |
The new mobiles are much
lighter than the old one.
कोनसी लोगे, ये वाली या वो
वाली ?
Which do you prefer, this one or that one?
यह वाली अच्छी है पर मेरी
वाली सबसे अच्छी है |
This one is good but my
one is best.
Do you like this dress or
that one?
वो कोने वाला घर मेरा है |
My house is that one on
the corner.
Plural
of “one” is “ones”
क्या तुम्हे ये वाले जूते पसंद हैं
या वो वाले ?
Do you like these shoes or those ones?
उसकी सेंडल वो वाली हैं |
Her sandals are those
ones.
ऊपर दिए sentences को पढके
आपको इतना तो अंदाजा हो गया होगा कि इस तरह के sentences हम अपनी डेली लाइफ में
बहुत बोलते हैं |
One pronoun को सीखकर अपनी English improve करने के लिए आप ऊपर दिए
sentences को बोलने की खूब practice करिये | सबसे पहले ऊपर दिए sentences को शीशे
के सामने 10 बार बोलिए जब आपको इन sentences को बोलने में comfortable महसूस करें तब आप इन
sentences को बिना english ट्रांसलेशन देखे बोलने कि कोशिश करें | जब आप इन
sentences को बिना देखे बोलने लगेंगे तब आपको इस तरह के sentences को english में
बोलने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी |
अब आप इसी तरह के और
sentences को बोलने कि प्रैक्टिस करें | अब आपको जब भी इस तरह के sentences बोलने
का मौका मिले तो इन्हें english में बोले और इस तरह के sentences कभी हिंदी में ना
बोलें |
No comments:
Post a Comment