जब कोई काम भूतकाल मैं पूरी तरह समाप्त हो गया
हो तो हम past prefect tense का प्रयोग करते हैं | past prefect टेंस मैं verb की 3rd form का प्रयोग होता है |
वह जा चूका था |
He has gone.
जब किसी वाक्य मैं दो काम
ख़त्म हो रहे होते हैं और एक काम पहले ख़त्म होता है और दुसरा काम बाद मैं तब हम
पहले ख़त्म होने वाले वाक्य को past prefect टेंस मैं बनाते हैं और बाद मैं ख़त्म
होने वाले वाक्य को past indefinite मैं बनाते हैं |
जैसे
उसके आने से पहले मैं काम
ख़त्म कर चूका था |
I had finished my work
before he came.
इस वाक्य में मैं काम ख़त्म
कर चूका था वाला sentence को past perfect मैं बनाया गया हैं क्योंकि काम पहले
ख़त्म हुआ और उसके आने वाली क्रिया बाद मैं हुई है |
मैं तुम्हारे जाने के बाद
उससे मिलने गया था |
I went to meet him after
you had gone.
इस वाक्य मैं जाने का काम
पहले हुआ हैं और मिलने का काम बाद मैं इसलिए उससे मिलने गया था वाला sentence past
indefinite मैं बना है और जाने के बाद वाला past prefect tense मैं बना है |
structure – से पहले –
before
Past perfect (first ended word) + before + past
indefinite (second ended work)
वह मेरे आने से पहले ही मर
चुकी थी |
She had died before I
came.
तुमने सोने से पहले क्या
खाया था |
What had you eaten before
you sleep.
डॉक्टर के आने से पहले मरीज
मर चूका था |
Patient had died before
doctor came.
पुलिस के आने से पहले ही
भीड़ तितर बितर हो चुकी थी |
The crowed had dispersed
before police came.
मेरे घर पहुँचने से पहले ही
वो खाना बना चुकी थी |
I had cooked the food
before I reached the house.
मेरे ऑफिस से निकलने से
पहले बारिश बंद हो चुकी थी |
The rain had stopped
before I came out the office.
मेरे स्टेशन पहुँचने से
पहले ही ट्रेन जा चुकी थी |
The train had gone before
I reached the station.
Structure – बाद मैं – after
Past indefinite (second ended work) + after + Past perfect (first ended word)
तुम्हारे जाने के बाद मैं उससे
मिलने गया था |
I went to meet him after
you had gone.
तुम्हारे जाने के बाद उसने
ज़हर खा लिया था |
He poisoned himself after
you had gone.
अपने पिता के मरने के बाद
उसने घर छोड़ दिया था |
He left home after his
father had died.
तुम्हारे जाने के बाद उसने
घर बेच दिया था |
He sold the house after
you had gone.
तुम्हारे जाने के बाद वो
यहाँ कभी नहीं आयी थी |
She never came here after
you had gone.
Interrogative sentence
क्या तुमने खाना खाने के
बाद दवाई ली थी
Did you have medicine
after you had eaten food?
क्या तुमने सोने से पहले
दूध पीया था
Had you drunk milk before
you slept?
No comments:
Post a Comment