Prefect tense ke passive voice ko english mein banana sikhe
Passive voice वो वाक्य हैं जिनमे subject या तो नहीं होता या subject inactive होता है |
NOTE – याद रखे हम passive voice का इस्तेमाल तभी करते हैं जब
1. जब हमें subject का ज्ञान ना हो
2. और जब हमें object पे ज्यादा जोरे देना होता हैं |
3. Passive voice में हमेशा verb की third form का प्रयोग होता है |
Passive voice in Present perfect tense
जब हिंदी वाक्यों के अन्त
में जा चुका है या गया है आता है तो has/have
+ been + verb की third form का प्रयोग
किया जाता है |
Passive voice में हिंदी वाक्यों में क्रिया में आ, ई या ऐ की मात्रा जुडी
होती है
Passive voice को English में translate करने का तरीका
Subject + has been/ have been +
verb 3rd form + (by + object)
optional
Spoken English में हम अक्सर by
+ object वाले part को use नहीं करते इसलिए इसे optional रखा गया है
उसे जहर दिया जा चुका है |
He has been poisoned.
उसे मारा जा चुका है |
He has been killed.
मेरी कार चोरी हो गई है |
My car has been stolen!Passive voice in past perfect tense
जब हिंदी वाक्यों के अन्त
में जा चुका था या गया था आता है तो had
+ been + verb की third form का प्रयोग
किया जाता है |
Passive voice में हिंदी वाक्यों में क्रिया में आ, ई या ऐ की मात्रा जुडी
होती है
Passive voice को English में translate करने का तरीका
Subject + had been +
verb 3rd form + (by + object)
optional
Spoken English में हम अक्सर by
+ object वाले part को use नहीं करते इसलिए इसे optional रखा गया है
उसे सजा दी जा चुकी थी |
He had been punished.
Passive voice in future perfect tense
जब हिंदी वाक्य के अंत में
जा चुका होगा आता है तो will have +
been + verb की third form का प्रयोग करते हैं |
Passive voice में हिंदी वाक्यों में क्रिया में आ, ई या ऐ की मात्रा जुडी
होती है
Passive voice को English में translate करने का तरीका
Subject + will have been +
verb 3rd form + (by + object)
optional
Spoken English में हम अक्सर by
+ object वाले part को use नहीं करते इसलिए इसे optional रखा गया है
यह समस्या सुलझाई जा चुकी
होगी |
This problem will have
been solved.
No comments:
Post a Comment