Wednesday, 11 May 2016

Day 29 - Use of Neither pronoun in English

Neither pronoun singular pronoun है | इसके साथ हमेशा singular verb use करते हैं |
जब दो चीजो में से एक भी चीज select नहीं की जाती तो ऐसे वाक्य में हम Neither use करते हैं |
Neither pronoun के साथ present indefinite tense में verb में s या es लगाते है और is, was और has helping verb का प्रयोग करते हैं |
नीचे दिए हुवे वाक्य पढने पर आपको Neither pronoun का प्रयोग कैसे sentences में होता है पता चल जायेगा |
कोई सा भी आरोप सही नहीं है |
Neither of the accusations is true.
मैंने उसे घर और पैसे दिए | उसने कुछ नहीं लिया |
I offered him money and house. He took neither.
तुम दोनों में से कोई भी जॉब के योग्य नहीं है |
Neither of you fit for the job.
तुम दोनों में से कोई नहीं कर सकता इसे
Neither of you can do it.
तुम दोनों में से कोई भी वहाँ नहीं जायेगा |
Neither of you will go there.
तुम दोनों में से किसी को भी पैसे नहीं मिलेंगे |

No comments:

Post a Comment

Disqus Shortname