Wednesday, 11 May 2016

Day 30 - Learn Use of Such in English through Hindi

Such का प्रयोग english में करना सीखकर अपनी english improve करें
Such ko english mein use karna seekhkar effective english bolna sikhen

Use of such in English speaking
जब कोई वस्तु उस वस्तु जैसी हो जिसकी हम बात कर रहे हैं पर same वही वस्तु न हो तब हम such  का प्रयोग करते हैं |  हिंदी वाक्यों में “ऐसी” या वैसी” words आने पर हम such  का प्रयोग करते हैं |
example :
यह ऐसी गाड़ी नहीं है जिसे मुझे खरीदना ही चाहिए |
This is not such a car as I should buy.
पर जब वास्तु same हो जिसकी हम बात कर रहे हैं तब हम same का प्रयोग करते हैं |
यह वही कार है जो मैंने कल खरीदी थी |
This is the same car as I bought yesterday.
यहाँ हम same उसी कार कि बात कर रहे हैं जो मैंने कल खरीदी थी |
नीचे दिए हुए वाक्य पढ़ कर आपको Such का प्रयोग कहा करना है इसका अंदाजा हो जायेगा |
यह वैसी किताब नहीं है जैसी तुमने उस दिन खरीदी थी |
This is not such a book as you bought the other day.
यह आम वैसे नहीं है जैसे मैंने कल खरीदे थे |
These mangoes are not such, as I bought yesterday.
कमल ने ऐसी गलती पहले कभी नहीं की|
Kamal has never made such mistakes before.


ऐसी गलती दुबारा मत करना |
Don’t make such a mistake again.
ऐसी बात दुबारा मत कहना |
Don’t say such words again.
यह ऐसा स्थान नहीं है जहाँ हमें ज्यादा देर रुकना चाहिए |
This is not such a place where we should stay for long.

No comments:

Post a Comment

Disqus Shortname