Wednesday, 11 May 2016

Day 40 Learn passive voice of Indefintie tense through Hindi



Passive voice seekhen Hindi mein |Passive voice daily uses sentences with Hindi translation 

English tenses के बाद English बोलने के लिए सबसे जरुरी passive voice होते हैं | Passive voice वो वाक्य हैं जिनमे subject या तो नहीं होता या subject inactive होता है |
जैसे औरतो को परेशान किया जाता है | इस वाक्य को पढ़िए और बताइए कि subject कहा हैं वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि English में subject उसे कहते हैं जो क्रिया करता है
तो ऊपर दिए sentence में क्रिया कोन कर रहा है | नहीं पता लगा ना क्योंकि इस वाक्य से यह तो पता चलता है कि किसको परेशान किया जा रहा है (औरत को) पर परेशान कोन कर रहा है यह जानकारी नहीं मिलती क्योंकि इस वाक्य में subject hidden है |
तो इस तरह के वाक्यों को English में बोलने के लिए passive voice का आना बहुत जरुरी है |
में आपको विश्वास दिलाता हूँ कि अगर आप इस English speaking course में दिए passive voice को सीखेंगे तो आपको बहुत जल्दी passive voice वाले sentence English में बोलने आ जायेंगे |
हर tense के passive voice को बनाने का तरीका अलग हैं इसलिए आप हर tense के passive voice को बनाना सीखें और उस tense के passive voice के daily use के sentences को English में बोलने कि प्रैक्टिस करें 
NOTE – याद रखे हम passive voice का इस्तेमाल तभी करते हैं जब


1. जब हमें subject का ज्ञान ना हो

2. और जब हमें object पे ज्यादा जोरे देना होता हैं |


3. Passive voice में हमेशा verb की third form का प्रयोग होता है |

औरतो को परेशान किया जाता है |
Women are oppressed.

इस वाक्य में subject hidden है |
उसे पुलिस द्वारा पीटा गया |
He was beaten by police.
इस वाक्य में subject पुलिस है पर इस वाक्य में जोर object मतलब he पे दिया गया है |
वैसे आप in वाक्यों को हिंदी में बोलते ही समझ जायेंगे कि ये वाक्य passive voice के हैं |

मैंने नीचे दिया हैं कि किसी हिंदी वाक्य को कैसे पहचाने कि वह कोन से tense का passive voice है और उस वाक्य को English में कैसे translate करे |


जब हिंदी वाक्यों के अंत में जाता है, जाती है आता है तब हम is, am, are + verb की third form का प्रयोग करते हैं |
Passive voice में हिंदी वाक्यों में क्रिया में आ, ई या ऐ की मात्रा जुडी होती है

जैसे
उसे रोज मारा जाता है |
He is beaten every day.


Passive voice को English में translate करने का तरीका
Subject + is/am/are + verb 3rd form  + (by + object) optional

Spoken English में हम अक्सर by + object वाले part को use नहीं करते इसलिए इसे optional रखा गया है


Daily use present indefinite tense passive voice examples with Hindi translation

हर साल हजारों लोग रोड एक्सीडेंट में मारे जाते हैं |
Every year thousands of people are killed in road accidents.

औरतो को परेशान किया जाता है |
Women are oppressed.


उसे रोज मारा जाता है |
He is beaten every day.

ऊपर दिए तीनों वाक्यों में subject छुपा हुआ है | हम अपनी बोलचाल में इसी तरह के passive voice sentences ज्यादा बोलते हैं |

इसलिए मैं आपको इस तरह के sentences की ही प्रैक्टिस करूँगा और आप भी इस तरह के sentences को बोलने की खूब प्रैक्टिस करें |

Passive voice in past indefinite tense

जब हिंदी वाक्यों के अंत में गया आता है तो हम was/were + verb की third form का प्रयोग करते हैं |

Passive voice में हिंदी वाक्यों में क्रिया में आ, ई या ऐ की मात्रा जुडी होती है
जैसे
उसे पीटा गया |
He was beaten.


Passive voice को English में translate करने का तरीका
Subject + was/were + verb 3rd form  + (by + object) optional

Spoken English में हम अक्सर by + object वाले part को use नहीं करते इसलिए इसे optional रखा गया है
जिस किसी ने उसे रोकने की कोशिश की वो मारा गया |
Whoever tried to stop her was killed.
यह घर 1980 में बनाया गया था |
This house was built in 1980.

Passive voice in Future indefinite

अगर हिंदी वाक्यों के अन्त में जायेगा आता है तो will be + verb की third form का प्रयोग करते हैं |
Passive voice में हिंदी वाक्यों में क्रिया में आ, ई या ऐ की मात्रा जुडी होती है
उसे दण्ड दिया जायेगा |
He will be punished.


Passive voice को English में translate करने का तरीका
Subject + will be + verb 3rd form  + (by + object) optional
Spoken English में हम अक्सर by + object वाले part को use नहीं करते इसलिए इसे optional रखा गया है
तुम्हे इस जुर्म की सजा दी जाएगी |
You will be punished for this offence.
मेरी मूर्ति देश कोने कोने में लगाई जायेगी |
My statue will be erected in every nook and corner of the country.

2 comments:

  1. Nice Blog! Searching for the best spoken english classes in Panchkula? We offer courses that focus on improving pronunciation, vocabulary, grammar, and conversational skills through interactive sessions and practical exercises. Flexible schedules, one-on-one coaching, and group discussions are key features, helping students master effective English speaking for academic, professional, and personal growth. With experienced instructors, small batch sizes, and interactive activities like group discussions and role-playing, students receive personalized attention and hands-on practice. Flexible schedules accommodate students, working professionals, and beginners alike, making it easy to progress at one’s own pace.

    ReplyDelete

Disqus Shortname