Wednesday 11 May 2016

DAY 8 Practice of Present indefinite tense | English Speaking Course in Hindi


Practice of Present indefinite tense

गर्मी मैं दूध जल्दी ख़राब हो जाता है |
Milk soon terns in summer.

इस बार मैं आपको सच्चे दिल से विश्वास दिलाता हूँ |
I sincerely assure you this time.

यह अस्पताल चौबीस घंटे खुला रहता है |
This hospital remains open twenty four hours.

यह दुकान चौबीस घंटे खुली रहती है |
This shop remains open twenty four hours.

पैसे से पैसा पैदा होता है |
Money begets money.

Structure – इशारो पे नाचना –  Dance to someone’s tune

वह अपनी बीवी के इशारों पे नाचता है ?
He dances to his wife’s tune.

तुम अपनी माँ के इशारों पे नाचते हो |
You dance to your mother’s tune |

तुम उसके इशारो पे नाचते थे |
You danced to her tune.
Structure – याद दिलाती है – Remind me of

यह जगह मुझे लखनऊ की याद दिलाती है |
 This place reminds me of Lucknow.

ये बच्चे मुझे मेरे बचपन की याद दिलाते हैं |
These children remind me of my childhood.

यह खाना मुझे मेरे माँ के खाने की याद दिलाता है |
This food reminds me of my mother’s food.

यह जगह मुझे मेरे गाँव कि याद दिलाता है |
This place reminds me of my village.
Structure – मुझे पसंद है जिस तरह से... I like the way…

Subject + like +s/es +the way + sentence

मुझे पसंद है जिस तरह से वो मुस्कराती है |
I like the way she smiles.

मुझे पसंद है जिस तरह से आशा गाती है |
I like the way Asha sings.

मुझे पसंद है जिस तरह से ऋतिक नाचत है |
I like the way Hritik dances.

मुझे पसंद है जिस तरह से तुम बात करती हो |
I like the way you talk.

मुझे पसंद है जिस तरह से तुम मुझे देखती हो |
I like the way you look at me.

उसे पसंद नहीं जिस तरह से तुम उसे घूरते हो |
She does not like the way you stare her.

उसे पसंद नहीं जिस तरह से तुम उसे बात करते हो |
She doesn’t like the way you talk to her.
Structure – मुझे पसंद था / मुझे पसंद आया जिस तरह से...

liked the way…

Subject + liked +the way + sentence

मुझे पसंद आया जिस तरह से तुमने उसे जवाब दिया |
I liked the way you replied him.

मुझे पसंद था जिस तरह से तुम बात करती थी |
I liked the way you talked.

मुझे पसंद नहीं आया जिस तरह से तुमने उसका स्वागत किया |
I did not like the way you welcomed him.

मुझे पसंद नहीं था जिस तरह से वो मुझसे बात करती थी |
 I didn’t like the way  she talked to me.
Present indefinite sentences जो हमारी लाइफ मैं बार बार use होते हैं |

ज्यादातर लोग ऐसा सोंचते हैं |
Most people think so.

Structure – अभी तक – still

तुम अभी तक हिंदी बोलते हो |
You still speak in hindi.

वह अभी तक हिंदी बोलता है |
He still speaks in hindi.

वह अभी तक उसी घर मैं रहता है |
He still leaves in that house.
मुझे उससे चिढ आती है |
He irritates me.

समय सबको ठीक कर देता है |
Time sets everyone right.

वह हमेशा मुझे परेशान करता है |
He always bugs me.

वह हमेशा भाव दिखाती है |
She always acts pricey.

तुम हमेशा भाव दिखाते हो |
 You always act pricey.

उसकी शक्ल उसके पिता से मिलती है |
He takes after his father.

वह अगले घर मैं रहता है |
He lives in next house.

structure  - काफी अच्छा   well enough

वह काफी अच्छा गा लेती. है |
She sings well enough

तुम काफी अच्छा नाच लेते हो |
You dance well enough.

वह काफी अच्छा तैर लेता है |
He swims well enough.

तुम काफी अच्छी पेंटिंग कर लेते हो |
You paint well enough.
वह काफी अच्छा खाना पका लेती है |
She cooks well enough.

वह तुमसे ज्यादा काम करता है |
He works more than you do.

मैं उससे ज्यादा काम करता हूँ |
 I work more than he does.

मैं अक्सर अपने बचपन के अच्छे दिनों को याद करता हूँ |
I often think of the happy days of my childhood.

Structure -  सचमुच अच्छा – very well indeed

Subject + verb + very well indeed.

तुम सचमुच अच्छा लिखती हो |
You write very well indeed.

तुम सचमुच अच्छा गाती हो |
You sing very well indeed.

अब्दुल सचमुच अच्छा तैरता है |
Abdul swims very well indeed.

वह सचमुच अच्छा खाना पकाती है |
She cooks very well indeed.

वह शर्म से अपना चेहरा छुपाती है |
She hides her face for shame.

वह कभी कभार यहाँ आता है |
He seldom comes here.

मैं अच्छे से जानता हूँ कि तुम्हारा क्या मतलब है |
I know well enough what you mean.

वह बहुत गप मारता है |
He boasts too much.

मई अप्रैल के बाद आता है |
May comes after April.
excercise –

मैं हर रोज पांच बजे उठता हूँ |
I get up daily at 5 o’clock

वह रोज 9 घंटे पढता है |
He studies daily for 9 hours.

वह यहाँ रोज आता है |
He comes here daily.

ज्यदातर लड़के क्रिकेट पसंद करते हैं |
Most boys like cricket.

मैं ऐसी चीजो से नफरत करता हूँ |
I hate such things

हम अक्सर अपने आप को धोका देते हैं |
We often deceive ourselves.

वह सोंचता है कि वह अपने पिता से ज्यादा होशियार है |
He thinks he is wiser than his father.

तुम बहुत तेज बोलते हो |
 You speak too loudly.

वह हमेशा अच्छा करने की कोशिश करता है |
He always tries to do his best.

वह आठ बजे तक सोता है |
He sleeps till eight oclock.

हम जीने के लिए खाते हैं |
We eat to live.

वह बहुत कम खाता है |
He eats very little.

समय सब बदल देता है |
Time changes all things.

Present indefinite negative sentences practice

मैं भूत प्रेत पर विश्वास नहीं करता |
I don’t believe in ghost.

पैसे पेड़ पैर नहीं उगते |
Money doesn’t grow on trees.

यह पैन सही नहीं चल रहा है
This pen does not write well.|

मैं आपका ज्यादा समय नहीं लेना चाहता |
I don’t want to take up too much of your time.

उसकी शक्ल उसकी माँ से नहीं मिलती है |
She does not take after her mother.

वह कभी झूठ नहीं बुलता |
He never tells a lie.

नोट – never के साथ do और does का प्रयोग नहीं करते |

negative sentences excersise

हम आपको नहीं जानते हैं |
We don’t know you.

वे लोग नहीं पढ़ते हैं |
They don’t study.

मेरा भाई मेरे दोस्तों को नहीं डांटता है |
My brother does not scold my friend.

मैं उस लड़के को पसंद नहीं करता हूँ |
I don’t like that boy.

मेरी नई घडी सही समय नहीं दे रही हैं |
My new watch doesn’t keep right time.

मैं उसे नहीं जनता |
 I don’t know him.

मुझे कोई परवाह नहीं चाहे तुम जाओ या रुको |
I don’t care whether you stay or leave.

तुम कुछ नहीं जानते हो |
You know nothing.

मैं 9 बजे तक नहीं सोता हूँ
I don’t sleep till 9 o’clock.

वह अच्छा करने कि कोशिश कभी नहीं करता है |
He never tries to do better.

मैं तुम्हारा चेहरा नहीं देखना चाहता |
I don’t want to see your face.

कोई सुनना ही नहीं चाहता |
Nobody cares to listen.

Present indefinite Interrogative sentences practice

क्या तुममे से कोई इसके बारे मैं कुछ जानता है |
Does anyone of you know anything about it?

यह रास्ता किधर जाता है |
Where does this road lead?

आप मेरी बात क्यों काटते हैं |
Why do you contradict me?

structure
आप समझेते क्या हैं मुझे |
What do you thing I am?

तुम समझते क्या हो अपने आप को |
What do you think you are?

वह समझता क्या है अपने आप को |
What does he think he is?

आप मुझे क्यों घूरते हैं
Why do you stare me?

क्या आप मंदिर जाने वाली रोड जानते हैं ?
Do you know the road lead to the temple?

क्या तुम मुझे बेवकूफ समझते हो |
Do you take me for a fool?

क्या तुम उसे बेवकूफ समझते हो |
Do you take him for a fool?

क्या आपकी घडी सही समय देती है |
Does your watch keep correct time?
Exercise

क्या मैं आपको जानता हूँ ?
Do I know you?

क्या तुम 9 बजे तक सोते हो ?
Do you sleep till 9 o’clock?

क्या वह यहाँ रोज आता है ?
Does he comes here daily?

 Structure -   इतना क्यों

तुम इतना झूठ क्यों बोलते हो ?
Why do you tell a lie so much?

तुम इतना क्यों सोंचते हो ?
Why do you thing so much?

तुम इतना क्यों खेलते हो ?
Why do you play so much?

तुम इतना क्यों बोलते हो ?
Why do you speak so much?

तुम इतना क्यों खाते हो ?
Why do you eat so much?

तुम इतनी चाय क्यों पीते हो ?
Why do you drink tea so much?

तुम इतना क्यों हँसते हो ?
Why do you laugh so much?
तुम कब उठते हो ?
When do you wake up?

तुम उसका पता कैसे जानते हो ?
How do you know her address?

आप किससे मिलना चाहते हैं ?
Whom do you want to meet?

आप इतना खुश कैसे रहते हो ?
How do you remain so cheerful?

इसका क्या मतलब ?
What does it mean?

इसकी परवाह कोन करता है ?
Who cares about it?

तुम किसके साथ आते हो ?
With whom do you come?

क्या आप मोहन को अच्छा आदमी समझते हैं ?
Do you thing Mohan is good man?

तुम सबसे ज्यादा किस्से प्यार करती हो ?
Whom do you love most?

अब इसका क्या फायदा ?
Now, what does it use?

वह क्या चाहता है ?
What does he want?

No comments:

Post a Comment

Disqus Shortname