Wednesday 11 May 2016

Day 28 - Use of Either pronoun in English speaking

Either pronoun का english में use करना सीखकर english बोलना सीखिए Either pronoun ko english sentences mein use karna seekhkar English bolna seekhiye.



Use of Either pronoun in English speaking
Either Pronoun का प्रयोग दो चीजो में से एक का selection करने के लिए क्या जाता है |
हिंदी वाक्य में “दोनों में से एक” या “दोनों में से किसी एक” के आने पर हम Either का प्रयोग करते हैं |
Either Pronoun के साथ present indefinite tense में verb में s या es लगाते है और is, was और has helping verb का प्रयोग करते हैं |
नीचे दिए हुवे वाक्य पढने पर आपको Either Pronoun का प्रयोग कैसे sentences में होता है पता चल जायेगा |
नीचे दिए हुए वाक्यों के पढने से आपको Either का प्रयोग कहाँ होगा इसका पता चल जायेगा |
तुममे से किसी एक ने किया है ये |
Either of you has done this.
तुम दोनों में से कोई एक उसे जानता है |
Either of you knows him.
तुम दोनों में से कोइ भी कर सकता है
Either of you can do it.
कोई सा भी पेन चलेगा | ( दो Pens में से एक पेन का selection करना है )
Either pen will do.
कोई सा भी चलेगा |
Either will do.
तुम दोनों में से कोई एक जा सकता है |
Either of you can go.


ये दोनों रस्ते रेलवे स्टेशन जाते है | तुम कोई से भी रस्ते से जा जकते हो |
Both these roads go to railway station, you can go either way.
लेकिन जब selection दो से ज्यादा चीजो के बीच करना हो तो Either प्रयोग नहीं होगा तब हम any या anyone का  प्रयोग करते हैं
जैसे
इसे कोई भी कर सकता है
Anyone can do it.
कोई सा भी पेन चलेगा |( तीन या तीन से अधिक Pens में से एक पेन का selection करना है )
Any pen will do.

No comments:

Post a Comment

Disqus Shortname